नारगाडीह के चालकबेड़ा स्थित नर्सरी में करीब 20 गजराजों के झुंड ने कहर बरपाया। हाथियों ने नर्सरी में लगे दर्जनों आम व कटहल के पेड़ों को नष्ट कर दिया तथा पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचाया। झुंड ने नर्सरी में घंटों रहकर आम को चाव से खाया। गजराजों के इस कहर से नर्सरी में करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है।<br /><br />https://www.livehindustan.com/jharkhand/adityapur/story-20-swarms-of-gajrajs-have-been-demolished-nursery-damaged-1986385.html