Surprise Me!

मासूम को खंभे में जंजीर से बाधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

2018-05-31 319 Dailymotion

beat the child tied with pillars video viral in katihar <br /> <br />कटिहार। बिहार के कटिहार में चोरी के आरोप में एक बच्चे की बुरी तरह पिटाई की गई। बच्चे को एक खंभे में जंजीर से बांध कर रखा गया है और उसे बेरहमी से बेल्ट से पीटा और पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। पुलिस ने वायरल वीडियो में पीड़ित बच्चे की पहचान कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। <br /> <br />मामला बिहार के कटिहार जिले के शरीफगंज इलाके का है। यहां 12 वर्षीय मासू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर गांव के लोगों ने एक खंभे में जंजीर से बांध कर उसे बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पिटाई का दर्दनाक वीडियो भी बनाया। कूड़ा-कचरा चुनने का काम करने वाला मासूम सद्दाम पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया। फिर पूरी भीड़ ने उसे पोल में जंजीरों से बांधा और तब तक पीटा जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया।

Buy Now on CodeCanyon