cm yogi aadityanath hardoi visit toilet tiles turn saffron <br /> <br />नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 2 जून शनिवार को हरदोई में कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रसाशन जोर शोर से दिन रात तैयारियों में जुटा है। उनके स्वागत में कार्यक्रम स्थल का बाथरूम तक भगवा रंग में रंग गया है। उनके आने से पहले ही अधिकारी इम्प्रेसन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जिस ऑडिटॉरियम में सीएम योगी का कार्यक्रम है उसके बाथरूम की टाइल्स को भगवा कलर में रंगवा दिया है। इससे पहले भी योगी का भगवा प्रेम देखने को मिल चुका है, जब यूपी सरकार के कई दफ्तरों और परिवहन की बसों को भगवा से रंग दिया गया था।