lucknow traffice police tsi ajay singh beaten rickshaw puller very badly watch video <br /> <br />शहर के बीचो-बीच आज यातायात पुलिस की गुंडई देखने को मिली। यहां हजरंतगंज चौराहे पर तैनात एक टीएसआई ने एक गरीब रिक्शा चालक को सिर्फ इसलिए पीटना शुरू कर दिया क्योंकि वह रिक्शा खड़ाकर उस जगह सो गया था जहां किसी अमीरजादे की जीप सामने खड़ी थी। पर्सनल लक्जरी जीप के सामने खड़े रिक्शे और उसमें रिक्शा चालक को सुकून से सोते देख टीएसआई का पारा लखनऊ के गर्म तापमान से भी ज्यादा गर्म हो गया और उन्होंने गरीब रिक्शाचालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान रिक्शावाले के कपड़े भी फट गए फिर भी वे उसे गिरा-गिरा कर पीटते रहे।
