Neighbour fired a woman entering house in night in Mau <br /> <br />मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के रतनपुरा गाव में उस समय हड़कंप गया जब एक पचास वर्षीय महिला रीता देवी ने घर के अंदर से जलते हुए शोर मचाते हुए बाहर भागी। महिला के शोर मचाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी उसको जलते हुए देखकर सकते में आ गये। पीड़ित महिला में लगी आग को बुझाते हुए तत्काल एम्बुलेन्स बुलाकर इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में भी डॉक्टरों ने महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसको वाराणसी रेफर कर दिया। महिला अभी भी खतरे से बाहर नहीं हुई है। <br /> <br />पीड़ित महिला के बेटे संतोष ने कहा कि जिस वक्त घटना घटी है, उस वक्त हमारे घर पर कोई नहीं था। मेरी मां अकेले घर पर थी और रात में हरेन्द्र मेरे घर आकर दरवाजा खुलवाकर मां के साथ में गाली-गलौज किया। जब मां ने विरोध किया तो उसने मां के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। इस मामले में एसपी मऊ शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाव मे एक महिला को जलाने का मामला प्रकाश में आया है महिला की हालत गम्भीर है। जिला चिकित्सालय से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार के तरफ से जो तहरीर दिया जायेगा, उसके अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।