शिलोंग । आमपाति सीट पर जीत दर्ज का Miani d Shira अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री Dr. Mukul M Sangma की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए सत्तारूढ़ एमडीए सरकार पर हल्ला बोला है। नतीजे आने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए Miani ने कहा कि उन्हें हराने की सारी कोशिशे नाकाम साबित<br />हुई । क्षेत्र की जनता का immense support उनके साथ रहा। इस दौरान वह भावुक हो गई और कहा उन्हें हराने के लिए खूब धन बल का प्रयोग किया गया। <br /><br />चुनाव मैदान में उनके खिलाफ NPP की अगुवाई वाली MDA सरकार ने पूरी ताकत लगा दी थी। जीत के लिए Miani ने जनता का आभार जताया । Miani ने कहा कि यह सही है कि वह पहली बार चुनाव लई है, किंतु इसके बावजूद ऐसा चुनाव उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा। यह चुनाव पूर्णत अलग तरीके का था। तमाम कोशिशों के बावजूद Congress के विरुद्ध खड़ी शक्तियों की एक न चली। क्षेत्र के 14, 259 मतदाताओं का समर्थन उनके साथ रहा। कांग्रेस पार्टी<br />और समर्थकों ने इस सीट को बचाए रखने के लिए काफी मेहनत की। उन्होंने कहा कि जनता ने मेरे ऊपर जो भरोसा दिखाया इसे में हमेशा कायम रखने की कोशिश करुंगी । बड़ी बेटी Miani की जीत से अति उत्साहित पिता Mukul sangma और माता डी शिरा आमपाति पहुंचकर बेटी को बधाइयां व शुभकामनाएं दी। मुकुल परिवार से चार सदस्य विधायक हैं। स्वयं मुकुल संगमा, उनकी पत्नी दिक्कांची, भाई जेनिथ संगमा और अब बेटी मियानी भी विधायक बन गई हैं । आमपाति से मुकुल छह बार विधायक रह चुके हैं ।<br /><br />Share, Like, Subscribe!!!<br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9<br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360<br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360<br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360<br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360<br />Website: http://www.dailynews360.com<br /><br />About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)