Firing in religious occasion one man died in Farrukhabad <br /> <br />फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में परम्परा के चलते एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। श्रीमद भागवत कथा में कंस मारने के दौरान चली गोली से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है। वहीं, मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। <br /> <br />घटना फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है। रामकिशन पाल ने 31 मई को श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया था। जिसमें शैलेश शास्त्री रोजाना की तरह प्रवचन दे रहे थे। मंगलवार को कंस वध के समय पेड़ पर टंगी मटकी को गोली मार कर फोड़ा जाता है। पकरिया निवासी विजयपाल (30) भी पेड़ के पास खड़ा होकर कथा सुन रहा था।