mathura lashkar e taiba threat to blow up krishna janmabhoomi kashi vishwanath temple <br /> <br />लखनऊ से खुफिया सूत्रों से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान सहित प्रमुख स्थलों पर हमले का एलर्ट जारी होने के बाद मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्री कृष्ण जन्म स्थान पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कमांडो हर संदिग्ध पर नजर बनाए हुए हैं। यहां श्री कृष्ण जन्म स्थान के अलावा बाँके बिहारी मंदिर, जंक्शन और रिफायनरी पर भी खास नजर रखी जा रही है। जन्म स्थान पर चेकिंग की जा रही है और यहां आने वाले लोगों के सामान को बारीकी से चेक किया जा रहा है।