Surprise Me!

हरदोई: सपना देखकर मां काली के मंदिर में भक्त ने काटी गर्दन

2018-06-06 378 Dailymotion

A man endangered his life for religious belief in Hardoi <br /> <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को काली मां ने सपने में दर्शन दिए, जिसके बाद युवक ने मंदिर में जाकर अपनी गर्दन काट ली। जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी गर्दन से खून की धार निकलनी शुरू हो गई। घटना के बाद मंदिर में मौजूद अन्य भक्त डर गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल भक्त को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। <br /> <br />कोतवाली देहात के चांद बेहटा निवासी संतोष वर्मा (25) एमए फाइनल इयर का छात्र है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह महोलिया शिवपार स्थित काली मंदिर पहुंचा और किसी धारदार हथियार से अपने गर्दन पर वार कर लिया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। उसके गर्दन से खून की तेज धार बहने लगी, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

Buy Now on CodeCanyon