मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में तीन दिन पहले यानि 3 जून को विस्फोट हुआ जिसेक बाद से अब तक लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है. और दोगुने से ज्यादा लोग लापता है. लेकिन रेस्क्यू की इस कोशिस के बीच एक चमत्कार सामने आया. चमत्कार इसीलिए क्योकि ज्वालामुखी का तपता लावा और गर्म राख के गुबार के बीच एक घर के अंदर एक मासूम जिंदगी से लड़ती रही और जिंदा बाहर निकाली गई. कैसे हुआ वो चमत्कार. और कैसे भयानक हालात के बीच उस बच्ची ने मौत से दो दो हाथ किया. ये पूरी कहानी हम आपको दिखाने जा रहे है.
