Surprise Me!

जमीनी विवाद में एक ही घर के 4 लोगों को जिंदा जलाया, बच्चों समेत माता-पिता झुलसे

2018-06-11 2,806 Dailymotion

आजमनगर प्रखंड के हरनागर गांव के घोरदह हाट पर चाय दूकान के एक झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया। इस घटना में दो बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके माता मंजू देवी और पिता पजन दास गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। घटना की सूचना पर जिला पदाधिकारी श्रीमती पूनम ओएसडी शंकर शरण सदर अस्पताल पहुंचकर झुलसे पति-पत्नी के बेहतर इलाज के करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया है।<br /><br />https://www.livehindustan.com/bihar/katihar/story-family-burnt-alive-in-land-dispute-2007493.html

Buy Now on CodeCanyon