आप देख रहे हैं इंडिया न्यूज की खास पेशकश मोगली की दुनिया. आज हम आपको मिलाएंगे जंगल के ऐसे शिकारी से जो बिल्ली परिवार का तीसरा सबसे बड़ा सदस्य है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जगुआर की. जंगल का ऐसा शिकारी जिसमें शेर और बाघ से भी ज्यादा ताकत होती है. दौड़ने, कूदने, तैरने और पेड़ पर चढ़ने में उस्ताद जगुआर जब अपने शिकार पर हमला करता है तो मौत भी कांप उठती है.