डांस की बात हो और डब्बू डांसर की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. डब्बू डांसर अपने खास अंदाज और सोशल मीडिया की मेहरबानी से अभी ताजे-ताजे स्टार बने है. देश भर में तो उनके वायरल वीडियो ने धूम मचा ही रखी है बॉलीवुड में भी उन्हें लोग हाथों हाथ ले रहे हैं. वो सुनील शेट्टी से मिल चुके हैं. सलमान के साथ दस का दम भी शिरकत कर चुके हैं और अब खबर है की वो जल्द ही माधुरी दीक्षित के साथ भी ठुमके लगाने वाले हैं. डब्बू डांसर पर किस्मत मेहरबान है. रातों रात सोशल मीडिया ने उनको हीरो बना दिया. लेकिन सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक ड्रामेबाज़ हैं. और हर दिन कोई ना कोई नया ड्रामेबाज़ सामने आता ही रहता है. इन दिनों ऐसे ही एक ड्रामेबाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक शख्स करीब दर्जन भर बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री करता दिख रहा है और उसकी आवाज के साथ उसका चेहरा भी बदल रहा है. कैसे देखिए.
