agra lawsuit against gallantry award winner nazia khan <br />आगरा। मासूम बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बचाने वाली व राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित नाजिया के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश के पर थाना ताजगंज में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता कृपाल सिंह ने नाज़िया खान पर रंगदारी वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में नाजिया के परिवार के कुछ सदस्यों को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक नाजिया ने इस दौरान उनके परिजनों से मारपीट की और आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले शब्दों का भी प्रयोग किया।