Surprise Me!

रपे के केस में घिरे दाती महराज; पीड़ित लड़की ने लगया संगीन आरोप

2018-06-13 0 Dailymotion

रेप के आरोपी दाती महाराज पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खबर है कि वह राजस्थान के पाली में है. दाती महाराज की एक शिष्या ने आरोप लगाया है कि. दो साल पहले शनिधाम में दाती महाराज ने उसके साथ रेप किया था. लेकिन डर के चलते वह चुप रही. कॉपी हाथ लगी है, जो पीड़ित महिला ने दाती महाराज के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी थाने में दर्ज करायी है. महाराज उर्फ दाती मदनलाल राजस्थानी उसके सहयोगी अशोक, अर्जुन और अनिल पर रेप का आरोप लगाया है. दाती महाराज को उसके हर गलत काम में कुछ महिला शिष्याओं का भी पूरा साथ मिला

Buy Now on CodeCanyon