Surprise Me!

कृषि मंत्री बोले-सराकरी बंगले पर क्यों किए जनता के 42 करोड़ खर्च

2018-06-14 158 Dailymotion

agricultural minister speaks up on government bungalow issue in kanpur <br /> <br />कानपुर। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कानपुर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने सरकारी बंगले पर जनता के 42 करोड़ रुपए क्यों लगाये थे, यह कहां का समाजवाद है। बता दें कि हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नमामि गंगे और कृषि सम्बन्धित विकास कार्यों की प्रगति पर एचबीटीयू, सीएसए और आईआईटी प्रोफेसरों के साथ बैठक करने के लिए आये थे। <br /> <br />कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगला खाली कराने पर चल रही सियासत पर कहा कि सरकारी बंगले पर अखिलेश ने जनता के 42 करोड़ रुपए क्यों लगाये थे? यह कहां का समाजवाद है। इसके साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान पर रालोद और पूर्व की अखिलेश सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि मायावती सरकार में बेची गईं 31 चीनी मिलों का हिसाब भी योगी सरकार जल्द लेगी।

Buy Now on CodeCanyon