Found a couple of snake in baraich <br /> <br />बहराइच। आपने सांपो को जमीन व घास पर रेंगते तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज जो हम आपको दिखाने जा रहे है। उसे देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे। वीडियो जनपद बहराइच से सटे जगंल से सामने आया है जहां पर दो सांप काफी देर तक एक दूसरे से लिपट कर कलाबाजी करते रहे। इसी बीच ये लोगों के कैमरे में कैद हो गए। <br /> <br />कतर्नियाघाट सेंक्चुरी रेंज में कैलाशपुरी चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज नहर के किनारे से कुछ लोग गुजर ही रहे थे कि अचानक सांपों का जोड़ा सामने आ गया। लोग ठिठक कर रहे गए। फिर देखते ही देखते दोनों सांप एक दूसरे से लिपट गए और करीब एक घंटे तक ऐसे ही एक दूसरे से लिपटते रहे। सांपों की ये कलाबाजी देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इस नजारे को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।