Surprise Me!

कूड़ा डालने गई युवती से रेप की कोशिश

2018-06-20 1,291 Dailymotion

men tried to rape a girl who go for throwing garbage <br /> <br />काँधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में तालाब के पास कूडा डालने गई युवती को तीन युवको ने बदनीसती से ईख के खेत में खीचा, लिया, युवती के शोर मचाने पर तालाब में कपडे धो रहे युवको के आता देख आरोपी युवक युवती को छोड मौके से फरार हो गये। पीडित परिजनो नें काँधला थाने पहूँच कर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे कर कानूनी कार्यवही की मांग की है। पुलिस ने पीडितो की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है।

Buy Now on CodeCanyon