Surprise Me!

बेलगाम एसपीओ ने ग्राहक की लात-घूंसों से की पिटाई, देखें VIDEO

2018-06-21 351 Dailymotion

hardoi SPO beaten a customer very badly <br /> <br />हरदोई में कई साल पहले एसपी के द्वारा बनाये गए एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) गुंडई पर उतर आए हैं और खुद को पुलिस से ऊपर समझ कर किसी को भी बेइज्जत कर पीट देते हैं। एसपी द्वारा नियुक्त ये एसपीओ वसूली और रंगदारी जैसे कामों में भी लिप्त हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कल देर रात सिनेमा चौराहे का है। दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा कई साल पहले पुलिस की मदद के लिए बनाए गए एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर इन दिनों पुलिस की मदद के बजाय ठेले खोमचे वालों से जबरन वसूली, गुंडई और मारपीट पर आमादा हैं। सिनेमा चौराहे पर हलवाई का ठेला लगाने वाला एक शख्स जिसका बेटा दीपू, जो कि एसपीओ है, एक ग्राहक से किसी बात पर झगड़ा कर रहा था। बात गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक पहुंच गई और हलवाई और उसके एसपीओ बेटे ने ग्राहक को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon