Surprise Me!

एयर इंडिया की फ्लाइट में धुआं धुंआ; प्लेन उतारने के लिए AC को बढ़ाया

2018-06-21 0 Dailymotion

प्राइवेट एयरलाइंस एयर एशिया पर यात्रियों ने जबरन प्लेन से नीचे उतारने का आरोप लगाया है। यात्रियों का कहना है कि प्लेन से जबरदस्ती नीचे उतारने के लिए AC को जानबूझकर तेज कर दिया गया। जिससे पूरे प्लेन में धुआं भर गया। हालांकि कंपनी का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह ऐसा हुआ है । एयर एशिया की ये फ्लाइट कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी। लेकिन यह कोलकाता एयरपोर्ट पर साढ़े चार घंटे लेट हो गई। पैसेंजर्स का आरोप है कि फ्लाइट लेट होने पर पहले उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाए रखा गया। इसके बाद जबरदस्ती उतारने के लिए एसी को इतना तेज कर दिया गया कि फ्लाइट में धुआं छा गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक पैसेंजर ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर किया है जिसमें धुएं में यात्री परेशान होते हुए दिख रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon