Surprise Me!

हिंदुस्तान को विश्वगुरु बनाने का मोदी मिशन; योग के सबसे बड़े brand ambassador है पीएम मोदी

2018-06-21 3 Dailymotion

योग भगाये रोग. योग दिलाए शांति. योग कराए तन मन का आत्मा से मिलन. कुछ इसी भावना के साथ चौथा अंतराष्ट्रीय योग दिवस हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया गया. हिन्दुस्तान की सबसे अनमोल धरोहर योग की अहमियत को आज पूरी दुनिया समझ रही है और उसे अपना भी रही है. लेकिन योग की अहमियत समझाना. योग को अपनाना और अंतराष्ट्रीय स्तर तक योग को ले जाने में जिनकी सबसे बड़ी भूमिका रही है वो शख्सियत हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. पीएम मोदी खुद महायोगी हैं लेकिन उन्होंने दुनिया के कोने कोने तक योग को पहुंचाकर सभी को सेहतमंद जीवन का महामंत्र दे दिया है. अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंडिया न्यूज़ की खास रिपोर्ट देखिए.

Buy Now on CodeCanyon