Surprise Me!

नाबालिग के साथ संबंध बनाते पकड़ी गई चार बच्चों की मां

2018-06-21 78 Dailymotion

नाबालिग के साथ संबंध बनाते पकड़ी गई चार बच्चों की मां अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप ये कहने को मजबूर हो जाएंगे कि यह दोनों प्यार करने वाले ही अंधे थे। मामला बिहार के भागलपुर जिले का है, जहां पर 35 साल की चार बच्चों की मां को एक नाबालिग से प्यार हो गया। हांलाकि दोनों का यह प्यार ज्यादा दिन छिप नहीं सका और एक दिन इस बात की भनक महिला के ससुराल वाले और उसके पति को भी लग चुकी थी। महिला के ससुराल वाले किसी काम से बाहर गए थे, तभी उसने अपने प्रेमी को चुपके से फोन कर घर बुला लिया। लेकिन घर आ रहे प्रेमी को उसके पड़ोसियों ने देख लिया और इसकी जानकारी बाहर गए ससुरालवालों को दी। फिर क्या था बहू की करतूत जानने के लिए ससुराल वाले जब घर पहुंचे तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जब इस बात की जानकारी नजदीकी थाने को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र गांववालों के हाथों से प्रेमी और प्रेमिका दोनों को बचाते हुए उन्हें थाने ले आई।

Buy Now on CodeCanyon