farrukhabad police beaten a ex armyman <br />फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में एक बार फिर पुलिसिया आत्याचार का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस का कहर किसी आम नागरिक पर नहीं बल्कि आर्मी के जवान और उसने परिवार पर बरपा है। अक्सर मीडिया की सुर्खियों बने रहने वाले कोतवाल ने अपने परिवार के साथ गंगा नहाने आए फौजी की डंडों से पिटाई कर दी। कोतवाल साहब का गुस्सा यही ठंडा नहीं पड़ा उन्होंने फौजी के साथ गंगा नहाने आई पत्नी और बच्चों को भी नही बख्शा उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। पुलिस की पिटाई से आहत परिवार वाले धरने पर बैठ गए बाद में एसडीएम सदर ने उसे समझकर मामले को शांत कराया।