gangrep victim pleaded for justice met the IG <br /> <br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। बच्चा पैदा होने के बाद भी आरोपी ने उसे अपनाया नहीं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपना धर्म भी गलत बताया था। <br /> <br />जिम में हुई थी दोस्ती <br />पीड़ित युवती ने बताया कि आईजी को बताया कि उसकी आरोपी से पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी। उसके माथे पर टीका और हाथ में कलावा बंधा हुआ था। पहले उसने दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने बताया कि वो गोलू नहीं आमिर है। लड़की का आरोप है कि आमिर ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाब बना