Surprise Me!

पेट्रोल के पैसे मांगे तो कहा दिल्ली से लौट के देंगे, फिर चले बेल्ट और पत्थर, वीडियो

2018-06-26 1 Dailymotion

Three youngester created violence at petrol pump instead of paying the amount <br /> <br />कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के जगदंबा पेट्रोल पंप बाइक में पेट्रोल डलवाने आए तीन युवकों ने पेट्रोल पर कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा। कर्मचारी ने जब पैसे मांगे तो 100 रुपए दिए और कहा दिल्ली से वापस आने के बाद बाकी के 100 रुपए देगें। कर्मचारी ने विरोध किया को तीनों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं तीनों आरोपियों के साथियों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई की। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। <br /> <br />चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामादेवी पर सपा के पूर्व सांसद लाल सिंह तोमर का जगदंबा पेट्रोल पंप है। यहां देर रात बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे जोकि बहुत नशे में चूर थे। पेट्रोल कर्मी उमेश ने बताया कि तीन लड़के पेट्रोल डलवाने आये थे जोकि नशे में धुत थे। उन तीनों ने 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा और साथ ही कहा कि 100 रुपए का ऐसा पेट्रोल डालो कि हम दिल्ली से जाकर वापस आ जाएं।

Buy Now on CodeCanyon