allahabad after the murder of laywer lalbachan singh lawyers assocoiation ruckus <br /> <br /> उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सोमवार को कचहरी जा रहे वकील लाल बचन सोनी की गोली मारकर हत्या के मामले में बवाल और प्रदर्शन का क्रम शुरू हो गया है। इलाहाबाद समेत आसपास के जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए हैं और न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप कर दिए गया है। सुबह से ही इलाहाबाद लखनऊ मार्ग, इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग, इलाहाबाद मिर्ज़ापुर मार्ग समेत कई सड़कों पर वकील चक्काजाम कर रहे हैं और पूरे जिले में हालात बदतर हैं। आक्रोशित वकील तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 45 दिनों में यह चौथी घटना है जब वकील की गोली मारकर हत्या की गई है। लगातार निशाना बनाया जा रहे वकीलों को लेकर अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई के मूड में है, जिसके कारण इलाहाबाद समेत आसपास के जिले में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है।