भोले बाबा के भक्तों का पहला जत्था जम्मू से रवाना<br /><br />जम्मू: भारी सुरक्षा के बीच बुधवार से अमरनाथ यात्रा शुरू गई. जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पहला जत्था रवाना हुआ. बस में सवार भगवान शंकर के भक्त बम भोले का जयकार कर रहे थे. बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भक्त उत्साह से लबरेज दिखे. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के दो सलाहकार विजय कुमार और बीबी व्यास ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. जम्मू में CRPF के आईजी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. भक्त बिना किसी चिंता के बर्फानी के दर्शन करें. उन्होंने बताया कि भगवान शंकर के ये भक्त दिन में कश्मीर के गांदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान, पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे. यहां से पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे.<br /><br />Subscribe Us For Latest News Updates :https://dailymotion.com/newsstation<br /><br />Channel covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports<br /><br />