Surprise Me!

पुलिस चौकी से मात्र कुछ दूरी पर पार्टी में खुलेआम हुआ तमंचे पर डिस्को, देखें VIDEO

2018-06-28 91 Dailymotion

agra men dance with illegal wepon just near to police station <br />आगरा में एक टीका समारोह के दौरान जमकर तमंचे पर डिस्को हुआ। पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मैरिज होम पर तमंचे पर डिस्को हो रहा था लेकिन इसकी पुलिस को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस का ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि पास में पुलिस स्टेशन होने के बावजूद अवैध हथियारों का जोखिम भरा प्रदर्शन जारी रहा। मामला थाना बरहन के आवल खेड़ा स्थित चन्द्र वाटिका का है जहां खुलेआम युवक हाथ में तमंचा लहराकर डिस्को करते दिख रहे हैं। जिस तरीके से यह तमंचे पर डिस्को चल रहा था अगर फायरिंग हो जाती तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस मामले में एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना था कि प्रकरण सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है। एसपी वेस्ट और सीओ एत्मादपुर इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना 23 तारीख की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक जो लोग तमंचे लहराते दिख रहे है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon