family demands death wish in kannauj <br />कन्नौज। कन्नौज सदर कोतवाली में एक ऐसा ममला सामने आया है जिसने एक परिवार को दर-दर ठोखरें खाने पर मजबूर कर दिया। फर्जी मुकदमो से परेशान होकर एक गरीब परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर इच्छा मृत्यु की मांग की। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह थी कि इस परिवार में एक 80 साल की बृद्ध महिला के ऊपर भी मुकदद्मा दर्ज है, जो इन्साफ मांगने अपने परिवार साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। पीड़ित परिवार में सिर्फ एक नाबालिग बच्चे को छोड़कर सभी के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज है। जिसको पीड़ित परिवार ने फर्जी बताते हुए इन्साफ की मांग की है। <br /> <br />कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला मिश्र के रहने बाले राजेश मिश्रा अपने भाई, भतीजे व पुत्र और 80 बर्ष की माँ सिद्धेश्वरी के साथ रहता है। इसके पड़ोस में रहने वाला दबंग रामजी संखबार कन्नौज के एक बड़े वकील का मुंशी है। उसने पीड़ित से रंजिश के चलते पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे के जाल में फाँसा दिया। परिवार में नाबालिग बच्चे को छोड़कर सभी के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज करायें है।