Surprise Me!

इंडिया न्यूज़ की बड़ी मुहीम दिमागी बुखार के खिलाफ, गोरखपुर में लगा मुफ्त हेल्थ कैंप

2018-06-29 0 Dailymotion

गोरखपुर में दिमागी बुखार यानि इंसेफलाइटिस को लेकर इंडिया न्यूज की मुहिम का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुरुआत करेंगे. इन्सेफेलाईटिस के खात्मे के लिए आईटीवी नेटवर्क पूरी तरह से प्रतिबद्र है. खास मौके पर ITV ग्रुप के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा और फाउंडेशन की चीफ ऐश्वर्या पंडित शामिल हो रहे हैं ITV फाउंडेशन ने इंसेफेलाइटिस पीड़ित 40 बच्चों को गोद लिया है. जिन्हें फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक मदद भी दी गई है गोरखपुर के DDU यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में लगे कैंप में दिल्ली के अनुभवी डॉक्टर आपका मुफ्त इलाज करेंगे मेदान्ता के डाक्टरों के साथ ही IMA के डाक्टर भी हेल्थ कैंप में मौजूद रहेंगे. मुफ्त रजिस्ट्रेशन के लिए आप 8700092442 पर संपर्क कर सकते हैं.

Buy Now on CodeCanyon