Surprise Me!

फीस न देने पर छात्र को पीटते रहे प्रबंधक चिल्लाते रहे साथी, वीडियो

2018-06-30 75 Dailymotion

college director beat the student for not paying the extra fee <br /> <br />इलाहाबाद। इलाहाबाद के एक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में फीस न देने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है। मनमानी फीस का विरोध करने पर छात्र को कमरे में बंद कर पीटा गया। छात्र के साथी उसे छोड़ देने के लिये चीखते चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। <br /> <br />मामला इलाहाबाद के नैनी इलाक़े के बरामार गाँव स्थित स्वर्गीय बेला सिंह प्राइवेट आईटीआई कॉलेज का है। जहां मनमानी फ़ीस वसूली के विरोध पर एक छात्र को कालेज के हाल में बंदकर जमकर पीटा गया। इस दौरान कॉलेज के बाकी छात्र छात्राओं को हॉल से बाहर कर चैनल में ताला लगा दिया गया। चैनल के बाहर खड़े छात्र के साथी प्रबंधक से मिन्नत करते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी। बेरहम प्रबंधक अपनी मनमानी करता रहा और छात्र को बेरहमी से पीटता रहा। गेट के बाहर रहे छात्रों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon