Surprise Me!

दिल्ली: 11 लटकी लाशों पर उलझे सवाल? क्या ललित ने सरे परिवार को पाप से मिलने के लिए किया राजी?

2018-07-03 0 Dailymotion

दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौतों की मिस्ट्री से अब पर्दा हटता जा रहा है. पुलिस को संत नगर के घर से शवों के अलावा जो रजिस्टर बरामद हुआ है, उसमें लिखा हर शब्द भाटिया परिवार की मौत को अंधविश्वास और मोक्ष की प्राप्ति के लिए उठाए गए कदम की ओर ले जा रहा है. अब इस रजिस्टर में लिखी एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. अब तक की जांच में ये बात सामने आ रही थी कि भाटिया परिवार के छोटे बेटे यानी ललित ने पूरे परिवार की मौत की पटकथा लिखी है. जांच टीम को ऐसे सबूत मिले हैं कि रजिस्टर में मौत की कहानी ललित के हाथों से लिखी गई है. अब पता चला है कि ललित के पिता ही उसका मार्गदर्शन कर रहे थे. वो पिता जो इस दुनिया से पहले ही जा चुके हैं, वही सपने में आकर ललित को बताते थे कि क्या करना है और कैसे करना है. जांच टीम सूत्रों के मुताबिक, रजिस्टर में ऐसे ही बातें लिखी पाई गई हैं. रजिस्टर में लिखा है, 'पिताजी ने कहा है कि आखिरी समय पर झटका लगेगा, आसमान हिलेगा, धरती हिलेगी, लेकिन तुम घबराना मत, मंत्र जाप तेज कर देना, मैं तुम्हें बचा लूंगा. जब पानी का रंग बदलेगा तब नीचे उतर जाना, एक दूसरे को नीचे उतारने में मदद करना. तुम मरोगे नहीं, बल्कि कुछ बड़ा हासिल करोगे.' यानी ललित को अपने पिता से इस बात के निर्देश मिल रहे थे कि क्या करना और कैसे करना है.

Buy Now on CodeCanyon