Surprise Me!

दिल्ली में 11 मौत, थाईलैंड में 13 जिंदगी का सच

2018-07-03 3 Dailymotion

आज का सवाल जिंदगी और मौत का सवाल है । आप कहेंगे ये क्या है? दरअसल आपने भी सुना होगा. दिल्ली में 11 लोगों की एक साथ मौत हो गई. अभी तक बाहर आई खबरें बता रही हैं कि भगवान से मिलने के लिए 11 लोगों ने मौत को गले लगा लिया । लेकिन दिल्ली से कोसों दूर थाइलैंड में 12 बच्चे जिंदगी की ऐसी जंग लड़ रहे हैं कि देखने वाले तो दूर सुनने वाले भी हैरान रह जाए । दिल्ली की मौत और थाइलैंड की जिंदगी की जंग में बहुत कुछ सीखने लायक है ।बहुत कुछ देखने लायक है । इसलिए शुरूआत हम थाइलैंड से करना चाहते हैं जहां एक 10 किलोमीटर लंबी, टेढ़ी-मेढ़ी गुफा में 13 लोग एक ऐसे टापू पर 23 जून से बैठे हैं जहां आगे भी मौत है.पीछे भी मौत है । अगल भी मौत है.बगल भी मौत है । लेकिन टापू पर जिंदगी है । सिर्फ जिंदगी ही नहीं जिंदगी की ऐसी जंग है कि मौत झपटना चाहती है लेकिन हिम्मत से हार जाती है । इन 13 लोगों में ज्यादातर 16 साल से भी कम उम्र के बच्चे हैं । ये लोग कौन हैं? पहले उनकी कहानी देखिए.फिर हम आपको दिल्ली लाएंगे और समझाएंगे कि हमने इस खबर को दिल्ली के बुराड़ी की खबर से क्यों जोड़ा साथ ही आपको बंगाल भी ले चलेंगे.जहां लोकतंत्र की डुबोकर हत्या हुई है ।

Buy Now on CodeCanyon