Surprise Me!

बच्ची से की छेड़छाड़, लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

2018-07-04 6 Dailymotion

man is beaten by the public who tried to molest a girl <br /> <br />आगरा। यूपी के आगरा में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवक को बच्ची से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। बच्ची की शिकायत पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को खम्भे से बांधकर जमकर पीटा। मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना सोशल मीडियर पर वायरल कर दिया है। <br /> <br />जानकारी के अनुसार मामला आगरा के थाना एत्माउद्दौला के एक गांव का है, जहां सात वर्षीय बच्ची अपने घर के पास की दुकान पर टॉफी खरीदने गयी थी। दुकान पर गुटखा खरीदने आये युवक नेमीचंद ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। युवक की हरकतों से बच्ची डरकर भाग गई और घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। मामले का पता चलते ही बच्ची की माँ और आस पड़ोस के लोगों ने नेमीचंद को दुकान से पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर उसकी जमकर पिटाई की। <br /> <br />लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने नेमीचंद को खम्भे से बांध कर भी पीटा और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडियर पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी खुद को रो रोकर निर्दोष बता रहा है। पर लोग तब भी उसकी पिटाई कर रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर आई एत्माउद्दौला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 354 में उसे जेल भेज दिया है। नेमीचंद की पिटाई करने वालो को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Buy Now on CodeCanyon