Surprise Me!

इलाहाबाद: रातों रात हिंदू गांव को बना दिया गया मुस्लिम, बदले नाम के लगे पोस्टर

2018-07-05 1,745 Dailymotion

name of Hindu village was changed in Allahabad <br /> <br />इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव को रातों रात हबीब नगर बना दिया गया। इसके लिए जगह-जगह प्रचार वाले पोस्टर दीवारों पर चिपकाये गए और सुबह जब लोगों ने इसे देखा तो बखेड़ा खड़ा हो गया। सूचना पर विश्व हिंदू रक्षा संगठन के मंडल सचिव पंकज ओझा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। <br /> <br />हिंदू संगठन के लोगों ने जगह-जगह लगाये गए पोस्टर और बैनरों को वहां से हटा दिया और आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के एकत्रित होने के बाद पोस्टर लगाने वाले स्कूल संचालक का घेराव कर बदसलूकी की गई। गांव का माहौल खराब करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने पर चेतावनी दी गई। स्कूल संचालक द्वारा माफी मांगने और हबीब नगर के प्रचार वाली सामग्री हटाने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।

Buy Now on CodeCanyon