highcourt statement on lucknow university ruckus, there is lack of coordination bwtween university and police <br /> <br />लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की मारपीट मामले में कोर्ट ने कहा है विश्वविद्यालय और प्रशासन में आपसी तालमेल की कमी है। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी ने पत्रकारों से बातचीत में लखनऊ एसएसपी को लापरवाह ठहराया है। वीसी ने आगे कहा कि कोर्ट की अगली तारीख 16 जुलाई की है और छात्रों के दाखिले के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उन्हीं के आधार पर ही दाखिले होंगे। वीसी ने कहा है कि आंदोलन के आधार पर विश्वविद्यालय पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। नियम के तहत ही दाखिले होंगे। हाईकोर्ट से बाहर निकलते हुए अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने बताया है कि कोर्ट ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। इस पूरी घटना पर एसएसपी ने भी यह बात मानी है कि आपसी तालमेल की कमी रही है।