Surprise Me!

बुराड़ी: लटकती लाशों की मिस्ट्री, महिला तांत्रिक गीता से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

2018-07-07 5 Dailymotion

बुराड़ी सामूहिक खुदकुशी मामले में रोज नई बातें सामने आ रही हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच अबतक करीब 130 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. 11 लोगों की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने अबतक जिनलोगों से पूछताछ की है, उनमें भाटिया परिवार के रिश्तेदार पड़ोसी और प्रियंका का मंगेतर भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक मंगेतर को प्रियंका ने भाटिया परिवार की इस योजना के बारे में कुछ नहीं बताया था. पुलिस मौके से 9 स्टूल, 9 फोन के अलावा आईपैड भी मिला है. आईपैड में लॉक लगा हुआ है. पुलिस इनकी जांच कर रही है. भाटिया परिवार के रजिस्टरों में लिखी बातों से पता चलता है कि उनको मौत की उम्मीद नहीं थी. सबको भरोसा था कि वे वापस लौट आएंगे. क्राइम ब्रांच को एक रजिस्टर में बुध, गुरु, शुक्र और शनि लिखा हुआ मिला है. इसका मतलब अबतक समझ नहीं आ रहा है.

Buy Now on CodeCanyon