Surprise Me!

आज से शुरू हुई लॉ कमीशन की 2 दिन की अहम बैठक; वन नेशन, वन इलेक्शन पर चर्चा

2018-07-07 1 Dailymotion

पीएम मोदी बार-बार वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करते रहे हैं. पीएम मोदी देश के सभी चुनाव एक साथ कराए जाने पर जोर देते रहे हैं. आज लॉ कमीशन वन नेशन वन इलेक्शन पर दो दिनों की अहम बैठक कर रहा है. इस बैठक में सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रिय पार्टियों को बुलाया गया है. इस बैठक में लॉ कमीशन एक रिपोर्ट पेश करेगा. दरअसल दो महीने पहले लॉ कमीशन ने आम जनता, संस्थान, एनजीओ और नागरिक संगठनों से इस मुद्दे पर राय मांगी थी. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में लोगों की राय राजनीतिक दलों को बताई जाएगी. साल 2012 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी वन नेशन वन इलेक्शन का सुझाव दिया था. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इसे सही ठहरा चुके हैं. क्या अलग-अलग चुनाव विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगाता है. क्या वन नेशन वन इलेक्शन से विकास की रफ्तार तेज होगी. इसी पर इंडिया न्यूज़ एक बड़ी बहस कर रहा है. हमारे साथ चर्चा के लिए एक खास पैनल मौजूद है.

Buy Now on CodeCanyon