Surprise Me!

तीन तलाक और हलाला के दंश से गुजरी तीन मुस्लिम महिलाओं ने बयां किया दर्द

2018-07-09 122 Dailymotion

bareilly husband gave her wife triple talaq now forced her to do halala with his younger brother <br /> <br />हलाला, बहुविवाह और 3 तलाक जैसी कुप्रथाओं से पीड़ित महिलाओं ने अब सरकार से मांग की है की ऐसी कुरीतियों के खिलाफ सख्त कानून बने। इन कुरीतियों की शिकार करीब 35 महिलाओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंसाफ की गुहार लगाई है। मामला तलाक पीड़िता सबीना का है जिसको पहले तो उसके पति ने बच्चा ना होने का हवाला देते हुए तलाक दे दिया। इसके बाद दोबारा शादी की बात कह कर ससुर से उसका हलाला किया जिसके बाद पति अपने वादे से मुकर गया और अब देवर से हलाला कराने का दबाव बना रहा है। अपनी परेशानी को लेकर पीड़िता बरेली के दरगाह आला हजरत खानदान की तलाक पीड़ित बहू निदा खान के घर पहुंची थी।

Buy Now on CodeCanyon