Surprise Me!

लखनऊ में दरोगा से पिस्टल छीनी, मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि

2018-07-10 77 Dailymotion

lucknow criminal looted pistol from inspector <br /> <br />लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अभी तक तो इनका शिकार आम जनता होती थी लेकिन अब बदमाशों ने पुलिस को भी अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया है। आज फिर लखनऊ के मानक नगर में एक ऐसी घटना हुई जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। भरे बाजार में युवक एक दारोगा की सर्विस रिवाल्वर लेकर भाग गया और दारोगा जी हाथ मलते रह गए। जी हां हाल ही सुरक्षा वयवस्था न सम्भाल पाने के कारण एसएसपी दीपक कुमार को राजधानी के एसएसपी पद से हटा दिया था, जिसके बाद आईपीएस कलानिधि नैथानी को लखनऊ की कमान सौंपी गई। बावजूद इसके बदमाशों के मन में भी नए एसएसपी का भी खौफ दिख नहीं रहा है।

Buy Now on CodeCanyon