Surprise Me!

फर्रुखाबाद : राम मनोहर लोहिया अस्पताल में DM का निरीक्षण, वित्तीय गड़बड़ी मिलने पर बाबू निलंबित

2018-07-10 54 Dailymotion

farrukhabad DM sudden visit to ram manohar lohia hospital and suspended a clerk <br /> <br />फर्रुखाबाद में लाख कोशिशों के बाद भी लोहिया अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। आए दिन अधिकारियों के दौरे के बाद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा दिख रहा है। जिलाधिकारी मोनिका रानी जब अस्पताल की हकीकत परखने पंहुची तो उन्होंने काफी अव्यवस्था पाई जिसकी वजह से उन्होंने एक लिपिक को निलंबित करने के भी निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिले के सबसे बड़े अस्पताल रामनोहर लोहिया में जिलाधिकारी मोनिका ने अचानक छापा मारा तो स्वास्थ्य व्यवस्था में गड़बड़ी के साथ बड़ी वित्तीय घपलेबाजी सामने आई। क्योंकि इस अस्पताल में बाबुओं और सीएमएस की मिलीभगत से लोकल परचेज के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला हुआ था उसकी जांच अभी तक चल ही रही है। जिस सरकारी कर्मचारी ने लोहिया अस्पताल से कभी इलाज भी नहीं कराया था उसके भी फर्जी सिग्नेचर बनाकर हजारों रुपये का बिल पास कर दिया गया था।

Buy Now on CodeCanyon