old women attempet sucide with her children near cm residence <br /> <br />लखनऊ। राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास उन्नाव से आई पीड़िता ने बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। उस वक्त पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर गौतमपल्ली थाने को सुपूर्द किया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने पूरा मामला जानाकर उन्नाव पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। <br /> <br />जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव का है। वहां की रहनेवाली कलावती का कहना है कि उसके बेटे बबलू को एक साल पहले काम दिलाने के बहाने राज मोहन, राकेश और राजेश अपने साथ सउदी ले गए थे। जहां सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही कहा कि उनके बेटे की मौत होने के बाद उनको उसके बेटे द्वारा सउदी में कमाया हुआ एक पैसा भी नहीं दिया गया है। जिसकी शिकायत परिजनों ने उन्नाव के अचलगंज थाने में की थी। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का ये भी कहना है की पुलिस से न्याय न मिलने के बाद ही उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया था।