kannauj road accident in 2 men injured badly <br /> <br />कन्नौज में दिल्ली की ओर से आ रहा ट्रक और कानपुर से आ रही डीसीएम की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों की भिड़त इतनी जोरदार थी कि आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। जिसके बाद दोनों के ही ड्राइवर उसी जगह फंस गये और गम्भीर रूप से घायल हो गये, लेकिन उनको तुरन्त निकालने वाला कोई नहीं था। कुछ देर बाद एक सवारियों से भरी बस रास्ते से निकली जिससे बस की सवारियों ने दोनों फंसे हुए चालकों को निकाल कर बाहर किया और सूचना पुलिस को दी। दोनों ड्राइवरों को गम्भीर चोटें आयी है। जिससे दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन के माध्यम से किनारे लगा दिया है तो वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
