Youth dies due to fire in car in bareilly <br /> <br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में बीती रात रोड पर चलती हुई आग का गोला बन गई। कार में लगी आग इतनी भयावह थी कि कार ड्राइव कर रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग उसे कार से बाहर निकाल पाते शरीर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। आग इतनी भयानक थी कि कार सवार को कार से निकलने का मौका नहीं मिला। बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। <br /> <br />जानकारी के मुताबिक, थाना देवरनिया के गांव इटौआ के रहने वाले कन्हैया पुत्र लाला राम अपनी आल्टो कार से बहेड़ी से इटौआ वापस आ रहे थे। <br /> <br />अचानक जैसी ही कार गांव के पास पहुंची आग लग गई और कुछ ही पल में कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार चालक कन्हैया भंयकर आग होने के चलते कार में ही फंस गया और जलने के कारण उसकी मौत हो गई।