Surprise Me!

तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान इस्लाम से बाहर, हुक्‍का-पानी बंद

2018-07-17 227 Dailymotion

fatwa against triple-talaq victim nida khan in bareilly <br /> <br />बरेली। धर्म के ठेकेदारों ने निदा खान का हुक्का पानी बंद करने का फतवा जारी कर दिया है। हलाला, तीन तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजऱत खानदान की बहु निदा खान के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। <br /> <br />विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से निदा खान के खिलाफ जारी फतवे में कहा गया है कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाए कानून की मुखालफत कर रही है। जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निदा का हुक्का पानी बन्द कर दिया गया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon