kanpur traders of chakarpur mandi ruckus <br /> <br />चकरपुर मंडी आढ़तियों ने सचिव संजय प्रजापति पर आरोप लगाया है कि मंडी में प्रत्येक आढ़ती लाखों रुपये टैक्स देता है जिसमें आधा प्रतिशत मंडी में लाइट पानी व सफाई के लिये अलग से दिया जाता है, पर सचिव संजय प्रजापति जबसे मंडी में आये है उन्होंने अपनी तानाशाही करनी शुरू कर दी है मंडी में न पानी की न लाइट की न सफाई की कोई व्यवस्था है। शिकायत करने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देते हैं। जानकारी होने पर सचेंडी थाने की फोर्स के साथ सीओ0 ट्रैफिक व भारी पुलिस फोर्स के साथ मंडी सभापति सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे