Surprise Me!

मंदिर के सामने खूब लगे ठुमके, फिर नोट उड़ाने को लेकर जमकर हुई मारपीट

2018-07-20 372 Dailymotion

kannauj bar girls dances in front of shiva temple <br /> <br />कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मन्दिर के बाहर सड़क पर बाल-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं डांस कर रही युवतियों पर रुपये उड़ाये जाने को लेकर बवाल भी हुआ जिससे लोगों में आपस में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची ने जांच में पाया गया कि बाल बालाओं का अश्लील डांस बिना परमीशन के हो रहा था। कन्नौज के एक प्रसिद्ध मन्दिर के बाहर का यह नजारा है जहां लोग श्रद्धा से बाबा भोलेनाथ के दर्शन करके निकलते है तो वहीं इसी गेट के बाहर सड़क पर बाल बालाओं का अश्लील डांस चल रहा है। देखते ही देखते इन युवतियों के साथ छींटाकशी भी होने लगी और लोग डांस के मंच पर ऊपर चढ़कर डान्स कर रही इन युवतियों पर नोटों की बरसात करने लगे। वहीं इसी को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया, इसके बाद विवाद इतना बढ़ जाता है कि मारपीट होने लगी।

Buy Now on CodeCanyon