Surprise Me!

राहुल गाँधी के नेतृत्व में CWC की अहम बैठक जारी, मिशन 2019 पर राहुल गाँधी का मंथन

2018-07-22 0 Dailymotion

<br />कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कांग्रेस की बैठक में 2019 चुनाव के साथ साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव पर चर्चा हो रही है. बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा है. साथ ही सरकार में पिछड़ों और गरीबों की अनदेखी हो रही है..देश की आवाज बनने में कांग्रेस की अहम भूमिका है, वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में <br />गरीब और पिछड़ों में डर का माहौल है.इस बैठक में मोदी सरकार को घेरने और पार्टी को एकजुट और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हो रही है. बैठक में सभी राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राज्यों के पार्टी विधायक दल के नेता भी शामिल हैं. आपको बता दें कि <br />पार्टी के सभी बड़े फैसले CWC ही लेती है.

Buy Now on CodeCanyon