hardoi criminal broke the statues placed in the temple <br /> <br />उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां एक युवक भगवान से इस कदर नाराज हो गया कि मंदिर पहुंचकर वहां स्थित मूर्तियों को तोड़ दिया। हालांकि मूर्ति तोड़ने के बाद मामले को कुछ दलों ने साम्प्रदायिक रंग देने का काम किया लेकिन जब मूर्ति तोड़ने वाले को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उसने बताया कि एक बाइक चोरी के मामले में वो अभियुक्त था और हाल ही में वह दोषी करार दिया गया था। युवक को भगवान पर पूरा भरोसा था कि भगवान उसे जेल नही जाने देंगे लेकिन जब वह जेल चला गया तो उसकी आस्था नफरत में बदल गई और हथौड़ा लेकर मंदिर पहुंच गया और मूर्ति तोड़ दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।