lover sticks poster of happy birthday sweetheart to all over banaras <br /> <br />बनारस शहर यूं तो राजनैतिक पोस्टरबाजी के लिए खासा चर्चित है लेकिन इस बरसात के मौसम में सुहाने हो चुके फ़िज़ा में आज की सुबह राजनीति नहीं बल्कि प्यार की पोस्टर बाज़ी शहर के उस हिस्से में देखने को मिली जंहा के चाय की अड़ी राजनैतिक बहसों के लिए जानी जाती है। इस इलाके में वो गली भी है जंहा प्रधान मंत्री मोदी ने झाड़ू हाथ मे लेकर खुद गलियों और दीवारों को साफ कर स्वच्छता की मुहिम की काशी में शुरुआत की थी। लेकिन अब इस मुहिम पर तथाकथित एक आशिक की आशिकी भारी पड़ती दिख रही है।